सूचना लोककथा का अंश पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर लिखें। दरवार तरह-तरह के लोगों से भरा था। उनमें बच्चे और बुजुर्ग थे, गृहिणियाँ और धोबिनें थीं, किसान और कचरा बीननेवाले थे, दूकानदार और लिपिक थे, मूर्ख और शानी थे और भी न जाने कितनी तरह के लोग थे।
1. किसने तरह तरह के लोगों को बुलाकर लाया?(1) ( अकबर ने बीरबल ने, बूढी महिला ने ) ,
2. दरबार तरह-तरह के लोगों से भरा था। किसके निर्देशानुसार बीरबल ने ऐसा किया? (1)